News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भविष्य और प्रेरना - Part 1 | Real Love Story | Love Story in Hindi | Coaching Love Story |

 

यहाँ हमने हिंदी लव स्टोरी, हिंदी में लव स्टोरी, लव स्टोरी, स्कूल लव स्टोरी इन हिंदी, मोस्ट रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी, लव स्टोरी कहानी हिंदी में प्रकाशित की। हम पढ़ने में सुविधा के लिए सभी लव स्टोरी अंग्रेजी और हिंदी दोनों में प्रकाशित करते हैं।

भविष्य और प्रेरना - Part 1 | Love Story in Hindi
भविष्य और प्रेरना - Part 1 | Love Story in Hindi


 मेरा नाम भविष्य  है ऐसे तो मैं दिल्ली में रहता हू पर बेसिकली मैं उत्तर प्रदेश के बुलंदषहर से हू.. मैंने बीच में स्टडी छोड़ दि क्युकी मुझे पढाई में कम रुचि था, मुझे कंप्यूटर में जयादा था तो मैं दिल्ली आ गया और यहां एक ट्रेनिंग इंस्टीटूट जॉइन कर लिया और एनीमेशन डिजाइनिंग सीखने लगा और मैं इतना अच्छा था एनीमेशन में की सिर्फ ४ महीनों में ही मेरे बनाए हुए ग्राफ़िक्स वर्क प्रिंट्स करके क्लास में पेस्ट कर दिया था...

 फिर एक दिन सर्वे के लिया हमारे ब्रांच पे हमारे इंस्टीटूट के मैनेजर सर आये हुए थे तो उन्होंने मेरा ग्राफ़िक वर्क देखा तो पूछा कौन है तो हमारे टीचर ने मेरा नाम बताया तो डायरेक्टर सर ने मुझे ऑफिस में बुलाया और बोले

 सर : भविष्य  ? 

 मैं : जी सर

 सर : ये सारे ग्राफिक्स वर्क आपके किये हुए है..?

 मैं : यस सर मेरा ही है ।

 सर : कितने दिन हुए कोर्स को आपके ?

 मैं : सर, ४ महीने हो चुकि है मेरी अभी तक {उसके साथ मैं मोबाइल रिपेयरिंग का भी कोर्स कर रहा था }

 सर : इतने कम क्लासेज में इतना अच्छा सीख लिया है तो मोबाइल रिपेयरिंग की तरफ क्यों जा रहे हो,

 ग्राफिक में अच्छे हो उसे ही आगे क्यों नही ले जाते हो ?

 मैं : सर उसको कैसे आगे ले जा सकता हूं मुझे कुछ आईडिया नही है आप बताओ क्या कर सकता हूं मैं...?

 सर : हमारे इंस्टीट्यूट की नई ब्रांच ओपन हो रही है यही पास में थोड़े ही दूर पर, वहां पर तुम ट्रेनर/ टीचर के तौर पर  इंस्टीट्यूट जॉइन करलो ।

 मैं : ठीक है और मैं वहां अगले सप्ताह से जॉइन कर लिया टीचर के तौर पर वहां गया तो कोई जयादा स्टूडेंट्स नही थे और नाही कोई स्टाफ था मैं ही इंचार्ज भी था वहां और फिर धीरे धीरे क्लासेस लेने लगा और स्टूडेंट्स जुड़ते चले गए क्लास मे...

 मेरा पास्ट बहुत ख़राब रहा था रिलेशनशिप के मामले में २०१७ में मेरी एक गर्लफ्रेंड थी और हम दोनों एक दुसरे को लेकर बहुत सीरियस थे इवन हम शादी भी करना चाहते थे और हमने सोचा था  समय आने पे हम परिवार से बताएँगे अभी बताना जल्दी होगा..

 ऐसे ही हमारा रिश्ता नार्मल चलता रहा,बहुत अच्छा बोंडिंग, अंडरस्टैंडिंग थी हम दोनों में और बहुत प्यार करते थे... पर क्या है न हम सब जनते है आज कल प्यार का मुकम्मल होना उतना ही दूर है जितना की घर वाले को मानाने की,

 मुझे जॉब नही पैशन फॉलो करना है...

 हमारे रिश्ते को काफी समय हो गया था और अब हम सोच ही रहे थे की परिवार को बता देना चाहिए हम सोच ही रहे होते है की कुछ दिन बाद उसके घर वाले को हमारे रिलेशनशिप के बारे में पता चल गया...

 

You can also read : Hindi Love Story, Love Shayari in Hindi, Love Story In Hindi, Love Poetry in Hindi


 घर वाले उसकी शादी की बात करने लगे फिर उसने बहुत मनाया  अपनी फॅमिली को पर उसकी फॅमिली कुछ सुना नही और ज़िद पे अड़ गई की नही तुम्हे उसी से शादी करनि है जो हमने देख राखी है और फिर उसी ईयर उसकी मैरिज होगई वो तो चली गई पर मुझे बहार से नही बल्कि अंदर से भी तोड़ दिया फिर मुझे इन सब से नफरत सी होगई मई लड़कीओ से भी नफ़रत सा फील करने लगा था कोई ढंग से बात भी करनी चाहे तो मैं नही करता था, फिर वहां मेरे इंस्टीटूट में एक नई लड़की ने एडमिशन लिया... एक ऐसी लड़की जिसे देखकर मुझे नफरत फील नही हुई और मैं उसे देखकर अपनी लाइफ की सारी प्रॉब्लम्स और दर्द भूल गया था... वो हमेशा चुप एकदम शांत सी क्लास में रहती थी पर वो जब स्माइल करती मुझे मेरी लाइफ खूबसूरत लगने लगती । ऐसे तो मैं उसे बेब्स के नाम से बुलाता था और उसका रियल नाम मैं नही बताना चाहता पर क्या है न बिना नाम के कहानी ही कैसी...तो चलिए उसे इस कहनी के लिया प्रेरणा नाम से जानते हैं और कहानी में आगे चलते है और हर लम्हे को हम साथ में जीते हैं... मैं उसे याद करके जीता हू आप उसे पढ़ कर महसूस कर लेना... आशा करता हूं आपको सच में फील हो की आप मेरी कहानी पढ़ नहीं देख रहे हो या फिर ऐसा लगे की आप कोई एक किरदार खुद निभा रहे हो....

ये पूरी कहानी सिर्फ कुछ ही दिन के रिलेशनशिप  पे है २६ दिसंबर २०१९ को उसे पहली बार देखा और मैं उसी दिन अपने सारे दर्द भूल गया और उसपे दिल आ बैठा था... कैसे, ये तो मुझे नही पता पर उसे देखकर मेरे चेहरे पर स्माइल आ जाती थी...और लगता था की भगवान ने मेरे लिए ही इसे बनाया है…  मतलब की ऐसा महसूस  होता जैसे मैं उसे पहले से जानता हू और उसी की वजह से मुझे यहां आना पड़ा… उसके क्लास की टाइमिंग सुबह ११ बजे से थी पर मैं उससे पहले से ही उसके इंतज़ार में उसकी राह देखने बैठ जाता था और उसका वेट करने लग जाता, वो कभी कभी थोड़ा लेट हो जाती तो मैं परेशान  हो जाता था की आज कहां इतना लेट कर रही है क्या हो गया, पर कभी उसे फील नही होने दिया की मैं उसका ऐसे इंतज़ार करता हू ।

 

~ राघव खाब
आपके इस सफर का साथी

 --------------------------------------------

इस कहानी को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻

 --------------------------------------------

अगला भाग 7 अक्टूबर को पोस्ट किया जाएगा
ये पार्ट कल हिंदी में पोस्ट किया जाएगा


 --------------------------------------------

अपनी टिप्पणी नीचे टिप्पणी बॉक्स में दें और यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए फीडबैक फॉर्म को भरने के लिए स्वतंत्र महसूस करें |


 --------------------------------------------

हमारी अन्य कहानियाँ

Phone Call 2 AM

A msg After a Year Later

 --------------------------------------------

पहला हिंदी पार्ट यहाँ देखें

पहला इंग्लिश पार्ट यहाँ देखें

दूसरा हिंदी पार्ट यहाँ देखें

दूसरा इंग्लिश पार्ट यहाँ देखें

तीसरा इंग्लिश पार्ट यहाँ देखें

तीसरा हिंदी पार्ट यहाँ देखें

चौथा हिंदी पार्ट यहाँ देखें

चौथा इंग्लिश पार्ट यहाँ देखें

पांचवा हिंदी पार्ट यहाँ देखें

पांचवा इंग्लिश पार्ट यहाँ देखें

छंठा इंग्लिश पार्ट यहाँ देखें

छंठा हिंदी पार्ट यहाँ देखें

 


Follow our official Instagram Page click here

All Copyright © belongs to Kuch Pal Zindagi Ke

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ