News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मैंने लड़को के आँखों में भी पानी देखा है। | Love Poetry in hindi | Love Poems | Love Poetry

 

Here we Love Poetry in Hindi, Love Poems, Love Poetry, Love Poetry in Hindi for Girlfriend / boyfriend is also available you can share with your loved one to express your love for him/ her. Love Poetry in Hindi for Wife / Husband is also available to share with your partner to show how much you Love.

 

 

मैंने लड़को के आँखों में भी पानी देखा है
मैंने लड़को के आँखों में भी पानी देखा है

 

मैंने लड़को के आँखों में भी पानी देखा है।


जब उसने जन्म लिया था,

मैंने उसे रोते चिलात्ते देखा है,

मैंने उसे भी अपने साथ थप्पड़ खाते देखा है,

मैंने लड़को के आँखों मे भी पानी देखा है।


मैने  बचपन से ही उन्हें मर्दों का बोझ उठाते देखा है ,

पर उसकी नम सी आंखों पर भी !

दुनिया को उसे सुनाते देखा है ;

" मर्द को दर्द नहीं"

पर मैंने उनके भी आंखों में पानी देखा है ।


मैंने एक भाई को मेरे लिए झगड़ते देखा है,

मुझे "दी" के साथ खेलने जाने दो!

माँ को ऐसे रिझाते जाते देखा है ;

जब भी माँ ने 'ना' कहा ; 

मैंने उदासी में उसे जाते देखा है ;

मैंने कई लड़कों की आंखों में पानी देखा है।



 मुझे अंदर रख ! मैंने उसे दुनिया की;

 मर्दानगी का बोझ उठाते देखा है,

 बिन तारीफ सुने , वह "मर्द" है ;

 उसका यह काम है करना ,यह सुन ;

 मैंने कई लड़कों के आंखों में पानी देखा है।



मैंने हर जगह माँ की तारीफ सुनी ,

वह पिता जिसने मां और मुझे संभाला है!

मैंने उस पिता को दर्द में मुस्कुराते देखा है,

मैंने उनके भी की आंखों में पानी देखा है।



 दिन भर काम करके आता वह पिता ;

 रात उसकी मुझे सुलाने में बीत जाती है,

 उसके आँखे तक नम हो जाती है!

 पर "मर्दों" का यह काम है करना ,

 ऐसा सुन; मैंने उनके भी आंखों में पानी देखा है।



इंसानियत से ज्यादा मर्दों का बोझ उन पर डाल कर ,

मैंने कई पिता को इस आग में खुद को जलाते देखा है ।

मैंने उनके भी आंखों में पानी देखा।


 एक केस बनता है हजार पर इल्जाम लगता है ,

 लड़के हैं गलत ही करेंगे!

 ये सुन! मैंने कई लड़कों आंखों में पानी देखा है।

 मैंने अपने दोस्त को मुझे 100 लड़कों से बचाते देखा है, 

 पर इल्जाम उस पर मुझे फसाने का लगा!

 इस मोड़ पर भी दुनिया को उन्हें रुलाते देखा है,

 मैंने कई लड़कों की आंखों में पानी देखा है।


पर मैंने पिता, भाई ,दोस्त ,लड़के से पहले ,

उन में इंसानियत देखा है !

दर्द उन्हें भी होता है यारों ! 

घुटन इतनी मत दो , वो जीना छोड़ दे!



ना लड़कियों को कमजोर कहो, ना लड़कों को इतना ताकतवर समझो !

एक इंसान को इंसान की नजर से देखो,

उन मासूमों को अब तो बस जीने दो,

वह तुमसे कुछ अल्फाज बयां करें ,

यह झूठी हंसी उनकी रोक दो,

दर्द उनके कंधे पर भी है, बयां उन्हें भी तो करने दो ।  

क्योंकि जब कोई नहीं सुनता उनकी तब ;

मैंने उनकी आंखों में पानी देखा है ।

उनके "पुरुषत्व" के साथ हो रही बेईमानी देखा है ,

मैंने कई लड़को के आंखों में पानी देखा है।

 

 ---------------------------------------

Drop your comment below comment box and if you want to give any suggestions, feel free to fill feedback form provided below..


 ---------------------------------------

 

Follow our official Instagram Page click here

All Copyright © belongs to Kuch Pal Zindagi Ke

 

 

   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ